हिमाचल : पिता की मौत पर बेटे ने किया बवाल, तोड़े अस्पताल में दरवाजे

उज्जवल हिमाचल। ऊना

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत को लेकर बवाल खड़ा हो गया। पिता की मौत को लेकर जहां बेटे ने एमरजेंसी कक्ष के दरवाजे के शीशे तोड़ दिए, वहीं चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज भी की। एमरजेंसी कक्ष में हो रहे हंगामे की सूचना मिलते ही अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवान मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ कर रहे युवक को काबू कर बाहर ले गए। वहीं सूचना मिलने के बाद एमएस ऊना निर्दोष भारद्वाज व एएसपी ऊना प्रवीण धीमान भी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार हरि दास निवासी नंगल सलांगड़ी की सोमवार देर रात तबीयत खराब होने के चलते परिजन उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचे। जहां पर मंगलवार उपचार के दौरान हरिदास की मौत हो गई। मौत की खबर पाते ही बेटे बंटी ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहले चिकित्सकों व स्टाफ को गाली-गलौज शुरू कर दी। गुस्से में आपा खोते हुए बंटी ने एमरजेंसी कक्ष में लगे शीशे तोड़ दिए। माहौल गर्माया देख होमगार्ड जवानों ने युवक को काबू कर बाहर ले गए और मामले को शांत करवाया।

उधर, एमएस ऊना निर्दोष भारद्वाज ने कहा कि नंगल सलांगड़ी का हरिदास उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचा था। परिजनों को कुछ टैस्ट के लिए कहा गया था। इसी बीच व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद बेटे ने चिकित्सकों व स्टाफ से गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन मामले को लेकर जांच कर रही है।