जल्द आ रही है SONY की पहली इलेक्ट्रिक कार

SONY's first electric car coming soon
जल्द आ रही है SONY की पहली इलेक्ट्रिक कार

डेस्क:- इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक बड़ी कंपनी दस्तक देने जा रही है। इलेक्ट्रिक गैजेट्स के लिए पहचानी जाने वाली दिग्गज टेक कंपनी सोनी जल्द ही अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के पहले बैच को शुरू करने की योजना बना रही है। इसे होंडा मोटर के साथ साझेदारी के तहत लाया जा रहा है और 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनी होंडा मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक कार को एक ऑनलाइन सेल मॉडल के माध्यम से अमेरिका और यूरोप में पेश किए जाएंगे। वहीं, भारत में इस कार को देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः- रेनबो में NSS शिविर का हुआ समापन समारोह

इसी साल साथ आई है सोनी और होंडा

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में आने के लिए सोनी और होंडा इसी साल जून में साथ आए हैं। इस साझेदारी की तहत सोनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम करेगी, यानि कि सोनी नई कार के लिए ऑनबोर्ड कंट्रोलर से लेकर क्लाउड-आधारित सेवाओं तक सॉफ्टवेयर सिस्टम प्रदान करेगी। जबकि होंडा मोबिलिटी पर काम कर रही है और इसके बैटरी पावर पर काम करेगी। अपकमिंग कार को विजन-एस 02 नाम दिया गया है, जो कि लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइव सिस्टम के साथ देखे जाने की उम्मीद है।

इस बैटरी के साथ आ सकती है सोनी की कार

जानकारी के मुताबिक, विजन-एस 02 एक डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ आती है, जो 268hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही कहा जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 180 किमी प्रति घंटे की रेंज से चलाया जा सकता है। इस ई-कार में आपको ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।
उज्जवल हिमाचल ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।