एसपी बद्दी मोहित चावला ने स्ट्रांग रूम के सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा

SP Baddi Mohit Chawla reviewed the security arrangements of the strong room
एसपी बद्दी मोहित चावला ने नालागढ़ कॉलेज में रखे स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

नालागढ़ : एसपी बद्दी ने बुधवार को नालागढ़ कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी बद्दी ने सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेते हुए सुरक्षा में तैनात कर्मियों को कड़ा पहरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ने एंट्री व एग्जिट प्वाइटों पर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेते हुए कहा कि नालागढ़ कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जिसमें दून व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनें रखी गई है जिसका निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें : स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ

उन्होंने इंतजामों की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज परिसर में पुलिस का पहरा 24 घंटे तैनात है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। बता दें कि दून व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनावों के बाद दोनों विधानसभाओं का एक ही स्ट्रांग रूम बनाया गया है जिसमें ईवीएम मशीनें रखी गई है। अब 8 दिसंबर को इसी स्थान से मतदान की गिनती होगी और नतीजें घोषित होगें।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।