एसपी हमीरपुर कार्तिकेय गोकुल चंद्रन ने लिया  मेलो की तैयारियों का जायजा 

एसके शर्मा । हमीरपुर
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध के प्रसिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसद्ध में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चैत्र मेले लगने वाले हैं । उन्हीं मेलों के मध्य नजर रखते हुए एसपी हमीरपुर कार्तिकेय गोकुल चंद्रन ने बाबा बालक नाथ की नगरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूरी नगरी का राउंड भी काटा एवं मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
 बताते चलें कि दियोटसिद्ध मंदिर में चैत्र मेलों के दौरान बाबा बालक नाथ के दरबार में रोजाना हजारों श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं । पूरी बाबा बालक नाथ की नगरी श्रद्धालुओं से भरी होती है।
पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली जम्मू एवं देश विदेश के कोने कोने से बाबा बालक नाथ के भगत यहां पर नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए एसपी हमीरपुर के द्वारा पूरे बाबा बालक नाथ की नगरी का दौरा किया गया। इस दौरान एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार के अलावा टेंपल ऑफिसर कृष्ण कुमार ठाकुर, अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा, एस एच ओ बड़सर मस्तराम नायक, प्रभारी पुलिस चौकी बोध राज के अलावा हमीरपुर के ट्रैफिक इंचार्ज पाल सिंह भी मौजूद रहे । गौर रहे कि जो मंदिर की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि यहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 5 सेक्टरों का गठन किया जाएगा। उस सेक्टर में किस तरह की ड्यूटी लगवानी है ,उसको लेकर भी एसपी के द्वारा निर्देश भी दिए गए। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उसके लिए एसपी हमीरपुर में ज्यादा फोकस रखा। वहीं श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए भी मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।