हंगामेदार बजट सत्र से पहले स्पीकर ने 25 को बुलाई सर्वदलीय बैठक

उसी दिन दोनों विधायक दलों की मीटिंग भी है, जिसमें रणनीति बनेगी

आरपी नेगी। शिमला

इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना हैं। पिछले साल कोविड-19 के कारण मानसून और शीत सत्र नहीं हुए। ऐसे में अब 26 फरवरी से होने वाले बजट सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष में तकरार होने के पूरे आसार हैं। सत्र को शांतिपूर्वक चलाने केलिए स्पीकर विपिन सिंह परमार ने 25 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें कांग्रेस और भाजपा विधायक दल के साथ-साथ सदन में एक मात्र माकपा विधायक राकेश सिंघा भी भाग लेंगे। बताया गया कि जनहित के मुद्दों पर सदन में चर्चा करने और सत्र की कार्यवाही शांतिपूर्वक तरीके से चलाने के लिए विधानसभा स्पीकर दोनों विधायक दलों से सहयोग मांगेंगे।

कांग्रेस विधायक दल की ओर से नेता प्रतिपक्ष, भाजपा विधायक दल की ओर से संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज और माकपा विधायक राकेश सिंघा मीटिंग में शामिल होंगे। उसी दिन यानी 25 फरवरी को ही कांग्रेस और भाजपा विधायक दल की बैठक भी हैं, जिसमें बजट सत्र के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को प्रेस गैलरी कमेटी की भी मीटिंग रखी है।

23 की कैबिनेट में अहम फैसले लेगी सरकार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 23 फरवरी को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश सरकार अहम फैसले ले सकती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा बजट सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में चल रहे रिक्त पदों को भरने की भी मंजूरी मिल सकती है।

बजट सत्र की रूपरेखा

  • 26 फरवरी काे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरु हाेगा सत्र।
  • 1 से 4 मार्च तक राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा हाेगी।
  • 6 मार्च काे सीएम जयराम ठाकुर िवत्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे।
  • 8 से 12 मार्च तक बजट पर चर्चा हाेगी।
  • 15 से 18 मार्च तक बजट अनुमान की मांगाें पर चर्चा एवं मतदान।
  • 5 अाैर 19 मार्च काे प्राइवेट मेंबर डे।