फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आज से शुरू

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 06-नूरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 अप्रैल, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 5 से 20 अप्रैल, 2023 तक शुरु किया जा रहा है।

यह जानकारी एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गुरसिमर सिंह ने आज मीडिया को यहां दी। इस संदर्भ में आज स्थानीय बचत भवन में बीएलओ के लिए कार्यशाला का भी आयोजन करवाया गया। इस मौके पर एसड़ीएम गुरसिमर सिंह, इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

एसडीएम ने बताया कि नूरपूर विधानसभा क्षेत्र में सभी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप 5 अप्रैल, 2023 (बुधवार) से सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने बताया कि संबंधित मतदाता अपने दावे व आक्षेप आगामी 5 से 20 अप्रैल, 2023 तक संबंधित निर्वाचक कार्यालयों में दाखिल कर सकते हैं। गुरसिमर सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में 8, 9, 15 व 16 अप्रैल, 2023 को विशेष अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः लोकमित्र केंद्र में जाकर किसान जरूर अपडेट करवाएं ई-केवाईसीःएसडीएम

उन्होंने बताया कि सभी पात्र अपंजीकृत मतदाता जिनकी आयु पहली अप्रैल, 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है, वे अपने मतदान केंद्र या बूथ स्तर अधिकारी के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं। वे इस कार्यक्रम के अंतर्गत फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यदि कोई पात्र नागरिक जो 1 जुलाई, 2023 एवं 1 अक्टूबर, 2023 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूरी कर रहा है, वे सभी निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए प्रारुप-6 पर अपना आवेदन अग्रिम में जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एन.वी.एस.पी.)/वोटर हेल्पलाइन एप्प (वी.एच.ए.) के माध्यम से भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित नागरिकों से मतदाता सूचियों का निरीक्षण करने, पात्र नागरिकों का नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए सहयोग की अपील की है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।