RTO नालागढ़ ने बिना फिटनेस व पंजीकरण के दो बसों को किया जब्त

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर हुई कारवाही

RTO Nalagarh seized two buses without fitness and registration

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ आरटीओ ने औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में यातायात नियमों को अवहेलना बताने वाले वाहन चालकों पर कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है, टीम ने नालागढ़ में दो पहिया से लेकर सरकारी व निजी बसों, ट्रकों, ट्रालों, कंटनेर सहित अन्य बड़े ऐसे 29 वाहनों की जांच की, जिसमें से खामियां (flaws) पाए जाने पर 12 वाहनों के चालान भी काटे, जिनमें 8 बसे, 1 टैंकर, 1 जेसीबी, 2 गुडस कैरियर गाड़ियां शामिल है।

वहीं बिना फिटनेस व पंजीकरण के दो बसों को इंपाउंड किया। आरटीओ नालागढ़ ने उद्योगों में कामगारों को लाने वाले जाने में जुटी बसों पर यातायात नियमों की अवहेलना व दस्तावेजों की कमी के चलते कड़ा शिकंजा कसा। काटे गए इन चालानों से 1 वाहन से 1 हजार रुपये जुर्माना वसूल कर लिया गया है, जबकि 11 पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः लोकमित्र केंद्र में जाकर किसान जरूर अपडेट करवाएं ई-केवाईसीःएसडीएम

जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन (Industrial Area BBN) में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नालागढ़ ने उद्योगों में लगी बसों पर कड़ा शिकंजा कसा और बसों की जांच की गई, जिसमें बिना फिटनेस व पंजीकरण चल रही दो निजी बसों को जब्त भी किया। जब्त की गई बसों में एक बिना फिटनेस व दूसरी टेंपरेरी नंबर पर चल रही थी, जिसके चलते उसे इंपाउंड किया गया है। आरटीओ नालागढ़ की अगुवाई वाली टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के अलग अलग हिस्सों में जाकर वाहनों पर कार्रवाई की और अनियमितताएं पाए जाने पर वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके चालान भी काटे।

आरटीओ नालागढ़ मदन शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 29 वाहनों की जांच की, जिसमें दो पहिया वाहनों से लेकर सरकारी व निजी बसें व बड़े वाहन शामिल रहे। इनमें से अनियमितताएं (irregularities) पाए जाने पर 12 वाहनों के चालान काटे है, जबकि उद्योगों में कामगारों को लाने व ले जाने में जुटी दो बसों को बिना फिटनेस व पंजीकरण के जब्त किया गया।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।