लोकमित्र केंद्र में जाकर किसान जरूर अपडेट करवाएं ई-केवाईसीःएसडीएम

लोकमित्र केंद्र में जाकर किसान जरूर अपडेट करवाएं ई-केवाईसीःएसडीएम

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY)में किसानों के ई-केवाईसी, भूमि सम्बन्धी जानकारी(लैंड सीडिंग) और बैंक खाता को आधार के साथ लिंक करने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए ज़िला प्रशासन की पहल पर उपमंडल के तहत नूरपुर तहसील तथा सदवां उप तहसील कार्यालय में सोमवार तथा मंगलवार को विशेष कैम्प लगाया गया।

उन्होंने बताया कि इस विशेष शिविर में पात्र किसानों के 2105 लैंड सीडिंग, 504 ई-केवाईसी के अतिरिक्त 100 आधार सीडिंग के मामलों को दर्ज करने की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा विशेष काउंटर स्थापित किए गए थे।

यह भी पढ़ेंः विदेशों में छाएगा कांगड़ा चाय का जादू

इस दौरान किसानों को भुगतान में आ रही दिक्कतों को दूर किया गया। इस मौके पर तहसीलदार राधिका तथा सदवां में नायब तहसीलदार अयूब मोहम्मद सहित ग्रामीण राजस्व अधिकारियों व विभाग के अन्य कर्मचारियों ने प्रक्रिया को पूरा किया।

एसडीएम ने सभी पात्र किसानों से कहा है कि जो किसान किसी कारण वश इस विशेष शिविर में अपनी ई-केवाईसी तथा लैंड सीडिंग नहीं करवा सके हैं। वे शीघ्र ही लोकमित्र केंद्र में अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया को जरूर अपडेट करवाएं। इसके अतिरिक्त लैंड सीडिंग के कार्य की निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण करवाने के लिए अपने क्षेत्र के पटवारी से सम्पर्क करें।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।