एमएलएसएम कॉलेज में विशेष शिविर हुआ संपन्न

उमेश भारद्वाज। मंडी

राष्ट्रीय सेवा योजना एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के 7 दिवसीय विशेष शिविर बुधवार को संपन्न हुआ। इस समापन समारोह में एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा और राजमल राणा के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह शिविर 19 से 25 अगस्त तक हुआ। इस शिविर में स्वयसेवियों द्वारा समाज मे श्रम दान कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ साथ लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

 

बौद्धिक सत्रों में विभिन्न जाने-माने व्यक्तित्वों से ज्ञान और प्रेरणा प्राप्त की। इसके अतिरिक्त चित्रकला,नारालेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। चित्र कला और नारालेखन प्रतियोगितायो में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. रंजना ठाकुर और अनिता डोगरा रहे। चित्रकला में प्रथम कृतिका और पूजा तथा नारा लेखन में दुनीचंद और गगनिश रहे। भाषण प्रतियोगिता में चेतन्य और वंदना रहे। राष्ट्रीय गीत के साथ समापन समारोह की शुरुआत की गई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गान समूह गान पहाड़ियों की आन बान शान पहाड़ी नाटी की प्रस्तुति स्वयसेवियो द्वारा दी गई।

इस अवसर पर मुख्यातिथि धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि जीवन मे ऊंचा लक्ष्य रख कर देश की सेवा करने का जज्बा स्वयसेवियों को रखना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीपी कौशल, डॉ. सुधीर शर्मा, अर्चना कपूर, संजय शर्मा, डॉ निरुपमा कोहली, कमलेश सेन,डॉ. रोहिणी राणा,अनिल गुलेरिया और अन्य शिक्षक और गैर शिक्षकसहित पूर्व स्वयसेवी सिद्धान्त हितेश कुशल उपस्थित रहे।