भारतीय संस्कृति में मेलों और पर्वों का विशेष महत्वः कुलभाष चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ऐतिहासिक दो दिवसीय छिंज मेला (Chhinj Fair) चफड़ सहौड़ा का आज जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी व अश्वनी सैनी द्वारा शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि का वहां पहुंचने पर मेला कमेटी के प्रधान सुनील कुमार, उपप्रधान संजीव तथा अन्य मेला कमेटी के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। छिंज मेले में दूरदराज से आए पहलवानों ने भाग लिया और सभी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।

इस अवसर पर कुलभाष चौधरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मेला और पर्वों का विशेष महत्व है। इन्हीं मेलों और पर्वों के कारण ही हम अपनी पुरातन संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं। ये मेला और पर्व समाज के विभिन्न अवयवों को एक दूसरे के पास लाकर सामाजिक भाईचारा और सौहार्द की उत्पत्ति करते हैं।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल नहीं होने पर 112 कार्यकर्ता बर्खास्त

इस दौरान मुख्यतिथि पहुंचे कुलभाष चौधरी ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। ऐसे आयोजनों से संस्कृति का आभास तो होता ही है, साथ ही नीरसता (dullness) खत्म होती है। ऊर्जा का वातावरण बनता है। हम हमारा जितना ध्यान रखते हैं, उससे कहीं अधिक हमें धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की प्रेरणा के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।

इस अवसर पर रामकृष्ण, मनोहर लाल, श्रीकांत, नरेंद्र, कालू, सुदर्शना, श्याम, दिनेश, उदय इत्यादि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।