चैत्र नवरात्रों के अंतिम दिन उपायुक्त कांगड़ा ने सपरिवार लिया मां बज्रेश्वरी का आर्शीवाद

On the last day of Chaitra Navratras, Deputy Commissioner Kangra took the blessings of Maa Bajreshwari with his family.

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में आज चैत्र नवरात्रों के अंतिम दिन उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल (DC kangra nipun jindal) सपरिवार मां के दर पर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने सर्वप्रथम महा शतचंडी यज्ञ में पूर्णाहुति डाली। उन्होंने पत्नी तथा बेटियों के साथ मिलकर कन्या पूजन किया। मुख्य पुजारी उमेश शर्मा ने मंदिर में उपायुक्त कांगड़ा द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई।

यह भी पढ़ेंः भारतीय संस्कृति में मेलों और पर्वों का विशेष महत्वः कुलभाष चौधरी

एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर ने उपायुक्त कांगड़ा साथ माता के श्रद्धालुओं के लिए और बेहतर सुविधाएं दिए जाने के विषयों पर चर्चा की। उपायुक्त कांगड़ा द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया। आज नवमी के दिन माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं (devotees) की भारी भीड़ रही और प्रशासन ने व्यवस्थित तरीके से सभी को दर्शन करवाए।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।