सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने किया एक बड़े नशा नेटवर्क का पर्दापाश

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

ज़िला पुलिस सोलन द्वारा जिला में  चिट्टा और अन्य नशीली दवाईयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नज़र रखी जा रही है। इसी कड़ी में सोलन जिला की स्पेशल टीम ने दो आरोपी जो काफ़ी समय से बाहरी राज्य से काफी मात्रा में चिट्टा खरीद करके शिमला के रामपुर और कुल्लू के निरमंड आदि एरिया में नौजवानों को बेचने में लगे हुए थे, पर त्वरित कार्यवाही करते हुये इन दोनों आरोपियों सुनील कुमार 24 वर्षीय तथा संदीप ठाकुर उम्र 22 साल (दोनों निरमडं जिला कुल्लू के निवासी) को 21 ग्राम से ज़्यादा चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया दोनों आरोपी को पुलिस हिरासत निरमंड में लेकर जांच की गई।

जिसमें एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ जिस पर इस मामले में SIT गठित करके जांच की गई जिसमे पता चला कि आरोपी संदीप पिछले 4 सालों से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है।पूछताछ और अकाउंट डेटेल्स से पता चला कि पिछले कुछ सालों में ही ये 3 किलो से ज़्यादा की चिट्टा तस्करी इस एरिया में कर चुका है और 60 लाख से ज़्यादा का व्यापार कर चुका है। यह एक अन्य आरोपी संजय ठाकुर पुत्र कुंदन निवासी निर्मण्ड उम्र 28 साल के साथ मिलकर तस्करों से पैसों का लेन देन करके चिट्टा की ख़रीद फ़रोख़्त करता है। जो आरोपी संजय को भी गिरफ़्तार किया गया है।

इसके बैंक अकाउंट से पिछले एक महीने में ही बाहरी राज्य के तस्करों के नेटवर्क को 2.5 लाख से ज़्यादा रुपए देकर 4 बार चिट्टा की खेप ख़रीदी है जो 150 ग्राम चिट्टा से भी ज़्यादा है। इसके अलावा नक़द भुगतान करके भी चिट्टा की ख़रीद फ़रोख़्त की गई है। इन आरोपियों द्वारा मुख्यतया इस नेटवर्क के फाइनेंसियल मैनेजर आरोपी जितेंदर कुमार पुत्र रोहताश निवासी ज़िला कैथल हरियाणा उम्र 46 साल और विक्रम भौरिया पुत्र हवा सिंह निवासी ज़िला कैथल हरियाणा उम्र 29 साल के साथ लाखों रुपयों का लेन देन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः पौंग डैम के आसपास इको सेंसटिव जोन पर लगी रोक…!

SIT ने आरोपी जितेंदर को चीका हरियाणा और आरोपी विक्रम को कैथल हरियाणा से गिरफ़्तार किया है और इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर इस नेटवर्क के मुख्य सरग़ना आरोपी प्रदीप नरवाल जोकि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और दिल्ली का एक बहुत बड़ा नशा तस्कर है जो पिछले 7 सालों से नशा तस्करी कर रहा है जो जितेंदर और विक्रम की गिरफ़्तारी के बाद से ही अंडरग्राउंड हो गया था और विदेश भागने के लिए इसने फ्रॉड तरीक़े से 3 जगहों से पासपोर्ट बनवाने की कोशिश भी की। इसको गिरफ़्तार करने के लिए SIT ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई इलाक़ों में दबिश दी और गहन और तकनीकी जाँच के आधार पर इसे उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले में लोकेट किया गया है। 

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें