स्वीप कार्यक्रम के तहत होंगी खेल प्रतियोगिताएं

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी व एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 23 फरवरी को पड्डल मैदान में क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेलों का आयोजन जिला युवा एवं खेल विभाग के तत्वाधान से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक करना और उसके उपयोग के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत मण्डी सदर के आईटीआई कोटली, राजकीय महाविद्यालय कोटली, आईटीआई मण्डी, राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मण्डी, डाइट और नोबल बीएड कालेज पण्डोह हिस्सा लेंगे। वालीबाल प्रतियोगिता  महिलाओं के बीच आयोजित की जाएगी।

इसमें 3 ग्रुप में 9 टीमें जबकि पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में 7 टीमें हिस्सा लेगीं। उन्होंने मंडी सदर निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं का आह्वान किया कि वह इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। एसडीएम ने कहा कि इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सेल्फी प्वाइंट व हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें