23 अक्तूबर तक जारी रहेगा ITI में स्पॉट एडमिशन का दौर

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में स्पॉट ऐडमिशन का दौर चला हुआ है, जो आगामी 23 अक्तूबर तक जारी रहेगा। यहां प्रवेश के लिए आ रहे अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने को कहा जा रहा है तथा सेनेटाइजर से हैंड वॉश करने और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही रोजाना एडमिशन हाल में प्रवेश दिया जा रहा है। बुधवार को तीसरे दिन हुई स्पॉट एडमिशन में 94 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पिछले दो दिनों की भांति आज भी लड़कियों की भागीदारी नाम मात्र ही रही।

आज केवल 9 लड़कियों ने भाग लिया। मैरिट आधार पर आज 46 फ्री सीट्स और 28 पेमेंट सीट्स भरी गईं। अब 22 व 23 अक्तूबर को किसी भी प्रतिशतता वाले अभ्यर्थी संस्थान में रिक्त सीटों हेतु दैनिक आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त सभी तिथियों में दैनिक आधार पर संस्थान स्तर पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। किसी भी हाल में पिछले दिन तैयार की गई मैरिट लिस्ट मान्य नहीं होगी। प्रवेश मिलने की स्थिति में सभी प्रकार के फंडज़ और फीस उसी समय जमा करवानी होगी।

इसके अलावा रिक्त सीटों बारे संबंधित संस्थान से व्यक्तिगत रूप में या दूरभाष नंबर 01892-238023 के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि संस्थान में स्पॉट एडमिशन के दौरान एमएचए की गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्पॉट एडमिशन में जिन-जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला है, उन्हें संस्थान में उपस्थिति के समय अपना स्वास्थ्य संबंधित प्रमाण पत्र और एंटी रैगिंग प्रपत्र अपने साथ लाना होगा।