विधायक ने 67 आशा वर्करों को वितरित किए मोबाइल फोन

दौलत चौहान। जवाली

स्थानीय विधायक ठाकुर अर्जुन सिंह ने आज प्रदेश सरकार की एक योजना के तहत सिविल अस्पताल जवाली में 67 आशा वर्करों को मोबाइल फोन वितरित किए अस्पताल पहुंचने पर विधायक का, बीएमओ डॉ रंजन मेहता, एसएमओ डॉ अमन दुआ सहित समस्त स्टाफ ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने जवाली की समस्त आशा वर्कर्स को मुख्यमंत्री द्वारा जारी प्रशंसा पत्र व मोबाइल भेंट किए। इस अवसर पर विधायक अर्जुन सिंह ने कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति में कार्य करने के लिए आशा वर्करों की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आशा वर्कर्स व डॉक्टरों की सराहनीय भूमिका रही है और प्रदेश सरकार ने भी आशा वर्करों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नही छोड़ी है। सरकार ने आशा वर्करों को प्रोत्साहन हेतु पहले 2-2 हजार की राशि प्रदान की। वहीं, उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी की और अब आशा वर्करों को एंड्राइड मोबाइल फोन भेंट किए हैं। विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर बजट में आशा वर्कर से लेकर चिकित्सक के लिए कोई न कोई प्रोत्साहन जरूर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लॉकडाउन का बिल्कुल सही फैसला था।

लॉकडाउन कि वजह से आज कोरोना महामारी में हमारे देश की सितिथि अन्य देशों से काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जवाली में जल्द 6 करोड़ की लागत से नए ओपीडी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। वही नगरोटा सुरिया अस्पताल के भवन के लिए भी 5 करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई है। इस अवसर पर नगर पंचायत की चैयरमैन ममता देवी, वाईस चेयरमैन तिलक रपोतरा, साहिल पगरोत्रा, दिनेश निखिल, पंकज डोगरा, सतीश गोलडी, भारत भूषण, दीपक कुमार, हेल्थ सुपरवाइजर बीना शर्मा व इंदरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।