हवन एवं पूजन के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान शुरू

भूषण शर्मा। नूरपुर

नूरपुर में स्थित वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक में आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के जिला कार्यालय का व निधि समर्पण अभियान का हवन व पूजन के साथ विधिवत उद्घाटन हुआ। इसमें उत्तर क्षेत्र प्रचारक संजीवन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संजीवन कुमार ने कहा चित्र 43 दिन तक चलने वाले इस अभियान में समिति के कार्यकर्ताओं देश के 5 लाख गांव 11 करोड़ परिवारों के 65 करोड़ राम भक्तों तक पहुंचने का लक्ष्य है, ताकि सभी हिंदुओं की श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में सहभागिता हो सके।

जिला कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण से संबंधित कूपन रसीदें और श्रीराम जन्म भूमि की इतिहास से संबंधित जानकारी नूरपुर संगठनात्मक जिला के प्रत्येक खंड में वितरित कर दी गई। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि अभियान समिति के जिला संयोजक उदय, वित्त प्रमुख विवेक सिंह, वित्त प्रमुख अर्पण, जिला कार्यालय प्रमुख सभ्य, सह जिला कार्यालय प्रमुख अंकुश, अशीष, वरुण, अंशुल, नरेंद्र, मुनीश व रवि आदि उपस्थित रहे।