प्रबंध पोर्टल से समग्र शिक्षा अभियान फंडिंग शुरू करें एसएसए

एसके शर्मा। हमीरपुर

समग्र शिक्षा अभियान के समस्त कार्य नए पोर्टल पर किए जाने हैं, जिसका नाम है प्रबंध यानि प्रोजेक्ट अप्रेजल बजटिंग एचीवमेंट्स एंड डाटा हैंडलिंग सिस्टम। प्रदेश के करीब 15 हज़ार स्कूलों में अब इस नए पोर्टल से समग्र शिक्षा अभियान के फंड जारी होंगे। एसएसए व आरएमएसए के तहत जारी समस्त प्रकार की अनुदान राशियों के जारी और खर्च होने का स्टेट्स हर माह प्रबंध डैशबोर्ड पर दिखेगा, जिससे फंड अप्रूवल, फंड जारी करने और फंड खर्च की स्थिति पारदर्शी होगे।

खंड, जिला, राज्य और देश में समग्र शिक्षा अभियान के वित्तीय कार्य पारदर्शी होंगे, जिसके खातिर जून माह में हिमाचल प्रदेश के समस्त स्कूलों से समग्र शिक्षा अभियान ने खातों में प्रयोग न हो सकी राशि वापस ले ली है, ताकि नया प्रबंध सिस्टम लागू किया जा सके। इस व्यवस्था को शीघ्र लागू करने के मांग हिमाचल प्रदेश राजकीय टीजीटी कला संघ ने प्रदेश सरकार व एसएसए परियोजना निदेशक से की है। संघ के प्रदेश महासचिव विजय हीर ने बताया कि नए प्रबंध पोर्टल पर एसएसए अनुदान खर्च करने के बाद कागजी पत्राचार घटेगा और बिल भी स्कैन रूप में सहेजे जा सकेंगे, जिससे उपयोगिता प्रमाण-पत्र देना भी ऑनलाईन प्रक्रिया से सरल होगा।

स्कूल यू डाईज़ कोड के अनुसार अपने लिए तय अनुदान जांच सकेंगे और मासिक वित्तीय खर्च तथा भौतिक कार्यों का विवरण ऑनलाईन मिल सकेगा। वार्षिक कार्य योजना डाईट ऑनलाईन जमा कर सकेंगे और स्कूलों में जारी विविध निर्माण कार्यों की प्रगति भी फोटो सहित हर माह ऑनलाईन अपडेट होगी। इस तरह धरातल पर कार्य समय पर करने होंगे और फंड खर्चने में विलंब नहीं किया जा सकेगा। देश के 740 जिलों, 8100 खंडों में 12 लाख उपयोगकर्ताओं हेतु लॉग इन सुविधा प्रबंध पोर्टल ने जारी की है।

सीधे फंड ट्रांसफर के खर्च विवरण हर माह की 20 तारीख को डीबीटी मिशन पोर्टल ऑनलाईन ले लेगा। नई व्यवस्था से अब समग्र शिक्षा की ग्रांट्स खर्चने में विलंब करना मुश्किल होगा। नए सिस्टम को प्रदेश में शीघ्र लागू करने के लिए शिक्षक मांग उठा रहे हैं। जितना विलंब इसे शुरू करने में होगा, उतना ही मुश्किल होगा. तय समय सीमा में सारे अनुदान खर्च पाना, जबकि सत्र के 5 माह बीत गए हैं व नए पोर्टल के प्रयोग लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी वांछित है।