घुमारवीं पहुंचे प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के 4 वर्षों का कार्यकाल 27 दिसंबर, 2022 को पूर्ण होने जा रहा है, जिसको लेकर मंडी में एक विशाल जनसभा आयोजित किया जाएगा। वहीं, इस उपलक्ष्य पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यरूप से मौजूद रहेंगे।वहीं, इस कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश भाजपा हर संसदीय क्षेत्र में बैठकों का आयोजन कर रही है, जिसको लेकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक घुमारवीं में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मौजूद रहेंगे।

यह भी देेखें : कैबिनेट मीटिंग में लिए गए ये अहम फैसले…

वहीं, इस बैठक के दौरान जहां भाजपा पदाधिकारियों को रैल्ली को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे, तो साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि 27 दिसंबर को मंडी में आयोजित विशाल रैल्ली को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किेए जाएंगे।

साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए धरातल पर कईं योजनाओं को शुरू करने व वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश अन्य राज्यों से आगे बढ़ते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करने की बात कही है। वहीं, उन्होंने प्रदेश में बनाई गई नई पंचायतों के विकास के लिए भी सरकार द्वारा कई योजनाएं लाकर उन्हें आगे बढ़ाने वह अन्य पंचायतों के स्तर पर लाने की बात कही है।