अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की एक बैठक राज्य प्रधान नरेश महाजन की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से हुई। इसमें राज्य कार्यकारणी के पदाधिकारियों एवं सभी जिला के प्रधान शामिल हुए और मुख्य मुद्दा 25 तारीख को सरकार के साथ होने जा रही जेसीसी की बैठक को लेकर रहा बैठक में राज्य महामंत्री नरोत्तम वर्मा, राज्य वित्त सचिव परस राम, वरिष्ठ उप प्रधान सुरेश नरयाल, ग्रिवियंसेज कमेटी के चेयरमैन मनसा राम, जिला प्रधानों में बिलासपुर के यशवीर रणौत, चंबा के संजय ठाकुर, हमीरपुर के संजीव ठाकुर, कांगड़ा के नरेश धीमान, मंडी के अश्वनी गुलेरिया, सोलन के कश्मीरी ठाकुर, सिरमौर के हरदेव ठाकुर, शिमला के सुरेश कंवर व ऊना के रविंद्र गुलेरिया ने
शिरकत की।

संघ ने कुछ अहम मांगों पर विचार किया और गैर कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर व महासचिव राजेश कुमार से मांग में कहा कि इन मांगों को सरकार के समक्ष रखें व कर्मचारी हित में पूरा करवाने का प्रयास करें। संघ आशा करता है कि 25 सितंबर 2021 को होने जा रही जेसीसी की मीटिंग में इन मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे कर्मचारियों का शोषण होना बंद होगा व सभी कर्मचारी अपना अपना अधिकार पा सकेंगे।