राहुल बने युकां के प्रदेश महासचिव

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई
जिला सिरमौर के विसक्षेत्र शिलाई विधानसभा के युवा नेता राहुल चौहान ने युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों में प्रदेश महासचिव के पद पर कब्जा किया है। सदस्यता आधारित चुनावों में राहुल चौहान ने प्रदेश कार्यकारिणी के लिए नामांकन भरा था जिसमे 11वां स्थान हासिल कर प्रदेश महासचिव पद हासिल किया है। जिला सिरमौर से प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान पाने वाले यह इकलौते युवा नेता है। पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए राहुल चौहान ने बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनावों में 1485 सक्रिय सदस्य बनाकर महासचिव पद प्राप्त किया है। वर्ष 2009 में बतौर एनएसयूआई कार्यकर्ता उन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी। उन्होंने बीए प्रथम वर्ष कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव हार गए, हार ने उनके हौसले बुलंद किए तथा लगातार अगले तीन सालों विभिन्न पदों पर रहकर निष्टाभाव से कार्य करते रहे, वर्ष 2013 में 22 वर्ष की आयु में शिलाई विधानसभा युवा कांग्रेस के महासचिव चुने गए। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर तत्कालीन युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने पदोन्नत कर लोकसभा कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया, इससे पहले राहुल चौहान प्रदेश प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। कांग्रेस आलाकमान, प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस और क्षेत्र के सभी लोगों सहित परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह उनका सौभाग्य होगा कि प्रदेश महासचिव पद पर रह कर प्रदेश, जिला व क्षेत्र की सेवा कर सकें।