प्रदेश सरकार जनता काे दिया एक और महंगाई का ताेहफा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय वर्मा ने जारी बयान में कहा कि कोविड-19 के चलते प्रदेश की जनता पहले से ही महंगाई की मार से परेशान हैं। कई लोगों के कारोबार बंद हो गए हैं और कई युवा बेरोजगारी के मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब प्रदेश सरकार ने सीमेंट के दाम बढ़ाकर एक ओर तोहफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि सभी सीमेंट कंपनियां हिमाचल की भूमि पर चल रही हैं और पहाड़ों का सीना छन्नी करके कच्चा माल भी यहीं से ले रही हैं।

जिससे सीमेंट तैयार हो रहा है, लेकिन सरकार की नालायकी के चलते हिमाचल में बनने वाला सीमेंट पड़ोसी राज्यों में तो सस्ता बेचा जा रहा है, लेकिन वही सीमेंट प्रदेश की जनता को महंगे दामों में बेचा जा रहा हैं। सत्तारूढ़ होने से पहले भाजपा ने 50 रूपए प्रति बैग सीमेंट सस्ता करने की बात कही थी, लेकिन अब भाजपा सरकार के शासन काल में सीमेंट का बैग लगभप 50 रूपए महंगा हो चुका है।

अब प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को कोष रही है और सरकार ने जनता को सीमेंट कंपनियों के हबाले छोड़ दिया है। प्रदेश खास तौर पर जिला कांगड़ा की जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से आग्रह किया है कि यहां पर कम से कम 50 रूपए सीमेंट प्रति बैग सस्ता बेचा जाए, ताकि यहां की जनता राहत महसूस कर सके।