जिला को सूखाग्रस्त घोषित करे प्रदेश सरकार : विधायक

बड़सर विस क्षेत्र की सिंचाई योजनाएं बंद पड़ने से किसान मायूस

एसके शर्मा। हमीरपुर

विधानसभा क्षेत्र बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल नें प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिला हमीरपुर को सूखाग्रस घोषित कर किसानों को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से जिला में उपयुक्त बारिश न होने व सिंचाई योजनाओं के काम न करने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। लखनपाल ने कहा कि किसानों को हो चुके आर्थिक नुकसान का आंकलन कर उन्हें सहायता दी जानी चाहिए। विधायक लखनपाल ने कहा कि किसानों के लिए बनाई गई सिंचाई योजनाएं पूरी तरह से बंद पड़ी हुई हैं।

विधानसभा क्षेत्र बड़सर के अंतर्गत टिप्पर सिंचाई योजना बंद, भेवड़ सहेली सिंचाई योजना का काम अधूरा, बणी सेर सिंचाई योजना बंद, घंघोट बद्दू सिंचाई योजना बंद व बड़ा ग्राम सिंचाई योजना भी बंद पड़ी हुई हैं। लखनपाल ने कहा कि किसानों के लिए बनाई गई इन सिंचाई योजनाओं की तरफ प्रदेश सरकार को तुरंत ध्यान देकर इन्हें फिर से चालू करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा में भी इन सिंचाई योजनाओं के बंद पड़े होने के मुद्दे को उठा चुके हैं।

लखनपाल ने कहा कि आज छोटे किसान सिंचाई योजनाओं के बंद पड़े होने के कारण परेशान हो रहे हैं। उन्होंने खादों के दाम बढ़ाए जाने की निंदा की है तथा बढ़े हुए दामों को तुरंतु वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रदेश सरकार सब्सिडी के माध्यम से सस्ती खाद उपलब्ध करवाने का प्रबंध करे।