राज्यपाल का दो दिवसीय सराज दौरा हुआ समाप्त

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा दो दिवसीय सराज क्षेत्र के थुनाग दौरे के दौरान अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की गई। राज्यपाल ने मंडी जिले के थुनाग उपमंडल के तहत झुंडी पंचायत के बाड़ा ग्राउंड से टैक्सस वकाटा (थुन्न) का पौधा रोपित कर हरियाली पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।

इसके साथ राज्यपाल ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जोनल अस्पताल के सहयोग से थुनाग में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की गई। रक्तदान शिविर में कुल 63 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। राज्यपाल ने गरीब व पात्र व्यक्तियों को 10 व्हील चेयर, 2 बैसाखियां व 1 वाकिंग स्टिक भी भेंट किए।

अपने दौरे के अंतिम पड़ाव के दौरान राज्यपाल ने थुनाग के लंबाथाच में राजकीय डिग्री कॉलेज सराज के 12वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। राज्यपाल ने इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों व शैक्षणिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

वर्ष 2019-20 के लिए सराज गौरव का पुरस्कार दिव्या भारती तथा वर्ष 2020-21 के लिए कुशाल चंद को पुरस्कार प्रदान किया गया। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अच्छी पुस्तकें पढ़ने का संकल्प लें।

उन्होंने विद्यार्थियों से आश्वासन लिया कि वे पत्र लिखकर उनसे पुस्तक पढ़ने के अपने अनुभव साझा करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने की आवश्यकता है। कॉलेज में सभी विशिष्ट संस्कार और शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं। लेकिन शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं बल्कि रोजगार प्रदाता के रूप में भी होना चाहिए। इस उद्देश्य से शिक्षा प्राप्त करनी है और यही भविष्य की मांग है।