यहां पर मनाया गया राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समारोह

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

वर्ष 1980 में हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत जिला मंडी के सुंदरनगर में हुए गोलीकांड में शहीद 6 लोगों की शहादत के रूप में 10 अक्तूबर को राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समारोह मनाया गया। इसमें एनएच-21चंडीगढ़-मनाली पर रेस्ट हाउस चौक पर स्थित शहीदी स्मारक पर एचपीएसईवी इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप खरवाडा के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत शहीदों के अमर नाम के नारों से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चौक परिसर गूंजमान हुआ।

संघ के प्रदेश उप महामंत्री जगमेल सिंह ठाकुर, उपप्रधान कामेश्वर शर्मा, अशोक भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा, दौलत राम राणा, सुंदरनगर यूनिट के प्रधान कनव राणा सहित यूनियन के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे। वहीं, दूसरी ओर राज्य बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले भी जवाहर पार्क में शहीदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिजली बोर्ड की दोनों एंप्लाइज यूनियन ने सुंदरनगर में अलग-अलग समारोह के तहत शहीदी दिवस समारोह मनाया। शहीदी दिवस समारोह में भी बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारी एकजुट नजर नहीं आए। दो गुटों में बंटी बिजली बोर्ड यूनियन के विखराब से सरकार भी दोनों यूनियनों की मांगों को मानने में दिलचस्पी लेती नजर नहीं आई है।