टैक्स माफ करने पर गुलशन कुमार जयराम सरकार का किया धन्यवाद

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

इंडिपेंडेंस स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गुलशन कुमार ने जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश व अन्य मंत्रियो व सरकार का धन्यवाद किया है, जिन्होंने ट्रांसपोर्ट की समस्या को समझ कर आज इस सेक्टर को राहत दी है। समय-समय पर पूरे प्रदेश की स्कूलों की अलग-अलग एसोसिएशन व अन्य ट्रांसपोर्ट की एसोसिएशन ने सरकार से मांग रखी थी, की कोरोना काल मे बसें इत्यादि नहीं चली इसलिए सरकार टैक्स माफ करे। सरकार ने इस सेक्टर को राहत दी है हम सब इस के लिये सरकार का धन्यवाद करते हैं। हमे पूरा विश्वास है की सरकार समय-समय पर स्कूलों की समस्याओं का हल सरकार करेगी।

सरकार से मांग है की पासिंग के लिये सभी दस्तावेज 31-03-2022 तक मान्य कर दिए जाये ताकी सभी स्कूल अपनी बसों को समय रहते टैक्स व अन्य दस्तावेज पूरे कर लें। हिमाचल प्रदेश के बजट स्कूलों मै कोरोना से जो बच्चों का शिक्षा मै नुकसान हुआ है उस की भरपाई कैसे होगी इस के लिए एक रिपोर्ट सरकार को सोपी गई है, जिस पर सरकार जरूर बिचार करेगी। नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिये सभी प्राइवेट स्कूल सरकार का पूरा सहयोग करेंगे व समय रहते इसे लागू कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के चीफ पैटर्न अरविन्द डोगरा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधांशू शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ छबि कश्यप, महासचिव बासु सोनी, कैशर संजय सौगुनी, प्रेस सचिव विशाल महाजन, राकेश खेर इत्यादि भी उपस्थित रहे।