हिमाचल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास पहली बार फाइनल में पहुंची

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कप्तान ऋषि धवन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में हिमाचल ने सर्विसेज की टीम को 77 रन से हराया। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने 78 रन की अहम पारी खेली। आकाश वशिष्ठ ने अंतिम ओवरों में 29 गेंदों पर 45 रन की पारी खेल हिमाचल के स्कोर को 281 रन तक पहुंचाया। टॉस जीतकर सर्विसेज ने हिमाचल को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

शुभम अरोड़ा के रूप में हिमाचल का पहला विकेट आठ रन पर गिर गया। इसके बाद प्रशांत चोपड़ा और दिग्विजय रांगी ने पारी को संभाला। दोनों ने 80 रन की साझेदारी की। रांगी 37 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। निखिल 16 और अमित कुमार 0 पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान ऋषि धवन बल्लेबाजी करने आए। प्रशांत के साथ ऋषि धवन ने पारी को संभाला। धवन ने 9 चौकों और एक छक्के की बदौलत 84 रन की पारी खेली।

जवाब में सर्विसेज की टीम 46.1 ओवर में 204 रन ही बना सकी। ऋषि धवन ने शुरूआत में टीम को दो झटके दिए। उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की और चार विकेट लिए। हिमाचल की ओर से सिद्धार्थ शर्मा और आकाश वशिष्ठ ने दो-दो और पंकज जयस्वाल ने एक विकेट लिया। हिमाचल के दूसरे गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की।