स्कूल स्टाफ के बयान कलमबद्ध

प्रधानाचार्य को धमकी भरे पत्र मामले की जांच जारी

एमसी शर्मा। नादौन

महर्षि विद्या मंदिर स्कूल नादौन के नवनियुक्त प्रधानाचार्य को मिले धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। इस मामले में पुलिस ने स्कूल पहुंचकर स्टाफ के ही कुछ कर्मचारियों के बयान कलमबद्ध किए हैं, वहीं स्टाफ के कुछ कर्मचारियों को थाने में बुलाकर पूछताछ की है।

गौर हो कि गत 24 जुलाई को महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में राकेश गुवंत को संस्था द्वारा बतौर प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया था। परंतु 3 दिन पूर्व ही राकेश ने नादौन थाना में शिकायत पत्र देकर कहा था कि उन्हें डाक द्वारा एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है। जिसमें तुरंत नादौन छोड़ने तथा उनकी धर्मपत्नी को भी धमकी देते हुए उनके साथ कोई अनहोनी घटना घटित होने का इशारा किया गया था। उत्तराखंड निवासी प्रधानाचार्य राकेश ने इस बारे पहले अपने भोपाल में स्थित प्रधान कार्यालय को सूचना दी और उसके बाद उन्होंने इस प्रकरण बारे पुलिस थाना में शिकायत कर दी।

प्रधानाचार्य ने बताया कि यह पत्र नादौन में ही पोस्ट किया गया था। मामला स्कूल के प्रधानाचार्य व उसकी पत्नी से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसकी जांच आरंभ कर दी है। पुलिस टीम ने स्कूल पहुंचकर छानबीन की तथा स्कूल के कुछ कर्मचारियों के बयान लिए। इसके अतिरिक्त बुधवार को स्टाफ के कुछ लोगों को थाने में बुलाकर भी पूछताछ की गई। थाना प्रभारी  प्रवीण राणा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।