शेयर बाजार में आया उछाल

उज्जवल हिमाचल डेस्क

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में उछाल देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57 अंक चढ़कर 48,495 पर खुला। वहीं निफ्टी 14,227 अंक पर खुला। घरेलू शेयर बाजार ने 6 जनवरी के कारोबार में एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 48600 का स्तर पार कर लिया। सेंसेक्स मंगलवार को 0.54 फीसद या 260.98 अंक की बढ़त के साथ 48,437.78 पर बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार को 48,037.63 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 48,486.24 अंक तक गया, यह सेंसेक्स का अब तक का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के शेयरों में से सबसे अधिक बढ़त एक्सिस बैंक में 6.31 फीसद, एचडीएफसी में 2.78 फीसद और इंडसइंड बैंक में 2.68 फीसद देखी गई।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 0.47 फीसद या 66.60 अंक की बढ़त के साथ 14,199.50 पर बंद हुआ है। निफ्टी मंगलवार को 14,075.15 अंक पर खुला था। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर थे। निफ्टी-50 में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक के शेयर में देखने को मिली।