भारी तबाही के बाद स्टोन क्रशरों पर लगा ताला, एक्शन मोड में आई सरकार

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर प्रदेश के निचले क्षेत्रों में भारी बारिश से हुई तबाही के बाद सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। सरकार के आदेशों के बाद इंदौरा, फतेहपुर, नूरपुर व ज्वाली के अंतर्गत 57 स्टोन क्रशरों की विद्युत सप्लाई विभाग द्वारा काट दी गई है। बरसात के दौरान निचले क्षेत्र में हुई तबाही को देखते हुए सरकार ने क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रशरों को तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बरसात के दौरान मौजूदा परिस्थितियों के खतरनाक परिवर्तन को देखते हुए ब्यास नदी और उसकी सहायक नदियों में चल रहे स्टोन क्रशर को तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ेंः मंडी में आपदा से तहस-नहस हुआ एक हंसता खेलता परिवार

इसका जनता ने इस मामले में स्वागत करते हुए कहा कि देर आए दुरुस्त आए जब सव कुछ मिट गया। इसके तहत नूरपुर और सुल्याली में 7 स्टोन क्रशर, डमटाल के अंतर्गत लोधवां, ढांगू, डमटाल और कंदरोड़ी के 21, इंदौरा के ठाकुरद्वारा, मंड क्षेत्र और इंदौरा में लगे 11, फतेहपुर के तहत रियाली और मंड भोग्रवां में लगे 7 और ज्वाली के तहत नगरोटा सूरियांए कोटला और ज्वाली में 11 कुल 57 स्टोन क्रशरों की विद्युत सप्लाई को सरकार से मिले आदेशों के बाद तुरंत प्रभाव से काट दिया गया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें