शरारती तत्वों द्वारा घरों के ऊपर मारे जा रहे पत्थर, ग्रामीण दहशत में

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बिझड़ी के बुन्हानी गांव के ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हो गए हैं। वुन्हानी गांव में अभी बीते दिनों ही गांव में एक चोरी की घटना भी हुई थी। जिसका अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है और उसके बाद अब बीती रात घरों के ऊपर शरारती तत्वों द्वारा पत्थर मारे जा रहे हैं। जिससे कि गांव वाले घबराए हुए हैं। बुन्हानी गांव में दहशत फैलाने के लिए शरारती तत्वों द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसा भी नहीं बीती घटनाओं के दौरान पुलिस भी मौके पर आई थी, लेकिन उसके बावजूद भी शरारती तत्वों के हौसले काफी बुलंद है और आए दिन कुछ नई नई घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा भी नहीं कि गांव वाले इस के प्रति सचेत नहीं है।

बताते चलें कि बुन्हानी गांव में आधा दर्जन के करीब गांव वालों ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित करवा लिए हैं, ताकि इन शरारती तत्वों के बारे में कुछ पता किया जा सकें। लेकिन इसके बावजूद भी यह सब हो रहा है। ग्रामीणों में महेंद्र पाल, शशि पाल, अश्वनी कुमार, हंसराज, देशराज सहित अन्यों ने बताया कि जब बीते शनिवार की रात लगभग 9 बजे के करीब अपने घर में खाना खा रहे थे। तो एकाएक घरों के ऊपर पत्थर बजना शुरू हो गए। जिससे वह घबरा गए, इसके चलते उन्होंने बिजडी पंचायत प्रधान संजय शर्मा को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्रों में गश्त करने की मांग की है।

वहीं बिझड़ी पंचायत प्रधान संजय शर्मा ने बताया कि पंचायत परिधि क्षेत्र में शरारती तत्वों को नहीं पनपने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांव वालों के साथ मिलकर लोगों के हित में जो भी निर्णय होगा, वह लिया जाएगा। उधर डीएसपी बड़सर शेर सिंह ने बताया कि हालांकि इस गांव के लोगों ने एहतियात के तौर पर कुछ घरों में सीसीटीवी कैमरा भी स्थापित कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि बिझड़ी व साथ लगते क्षेत्रों में रात्रि गश्त की जाएगी, जिससे कि ऐसे हुड़दंग मचाने वाले लोग गांव में दहशत का माहौल पैदा न कर सकें।