चंबा में रोजाना पहाड़ी से गिर रहे पत्थर, खतरे में लोगों की जान

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

प्रदेश में जगह जगह हुए भूस्खलन के चलते अभी तक हजारों करोड़ रुपयों का नुकसान हो चुका है पर अभी भी कई जगहों पर इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है। अगर हम चंबा मुख्यालय से सटे चंबा के कैफे रोड की ही बात करे तो इस ढलानदार पहाड़ी से रोजाना पत्थरों का गिरना जारी है।

आपको बता दें कि जिस पहाड़ी से यह पत्थर गिरते है उसके ठीक नीचे सड़क पर दर्जनों दुकानें तो है ही वन्ही उससे नीचे कसाकड़ा मोहल्ला भी लगता है जहां पर सैकड़ो घर बने हुए है। जोकि पहाड़ियों से गिरने वाले पत्थरों की जद में है। यहां के स्थानीय लोगों की माने तो कुछ अरसा पहले इस कैफे रोड की ढलानदार पहाड़ी पर चंबा की नगरपालिका द्वारा दुकानों के निर्माण करने को ढंगे लगाने का कार्य शुरू किया गया था पर कुछ समय काम लगने के बाद इसको बंद कर दिया।

यह भी पढ़ेंः नैना देवी में श्रावण अष्टम के दिन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने की वजह से परेशान इन दुकानदारों के साथ मुहल्ले के लोगों का कहना है कि जिस किसी ठेकेदार ने इस कार्य को लिया था अब उस ठेकदार ने सारा काम बंद करके अपना सारा सामान भी उठा लिया है। अब हालात ऐसे बन चुके है वह जगह इतनी कच्ची हो चुकी है कि रोजाना इस पूरी पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी है। स्थानीय लोगों के साथ इन दुकानदारों ने जिला प्रशासन और नगरपालिका से काफी मांग की है कि जिस जिस स्थान पर भूस्खलन की स्थिति बनती जा रही है। उसको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों से किसी को कोई भारी नुकसान न हो।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें