JOA IT पेपर लीक मामले मे दोषियों पर की जाए कड़ी कार्यवाहीःNSUI

Strict action should be taken against the culprits in the JOA IT paper leak case: NSUI
JOA IT पेपर लीक मामले मे दोषियों पर की जाए कड़ी कार्यवाहीःNSUI

उज्जवल हिमाचल। शिमला
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने जेओए आईटी पेपर लीक मामले को गंभीर बताते हुए कर्मचारी चयन आयोग की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए। एनएसयुआई के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा की आज प्रदेश के सैकडों युवा दिन रात मेहनत कर रोजगार प्राप्त करने के लिए अलग-अलग संस्थानों, विश्वविद्यालयों व पुस्तकालयों मे पढ़ रहे है।

पिछले पाँच सालों मे कई पेपर लीक हो चुके है, इसमें पुलिस का हो, जेओए आईटी का हो, पटवारी का हो या विश्वविद्यालय में नियुक्तियों की बात हो, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन लगातार तत्कालीन मुख्यमंत्री को अवगत कराता रहा, राज्यपाल के समक्ष भी पूर्व सरकार के कार्यकाल में हो रही धांधलियों को रखा गया लेकिन तत्कालीन प्रदेश भाजपा सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की, वहीं इस बात की खुशी जताई की माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने दोषियों को पेपर लीक मामले को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया।

यह भी पढ़ेंः जोगिंद्रनगर में स्वयं सहायता समूह का कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण शिविर शुरू

यह प्रदेश के लाखों युवाओ के लिए सुखद घटना बताते हुए मौजुदा सरकार का धन्यवाद किया। वहीं, उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल है कि सीक्रेसी ब्रांच मंे सीसीटीबी कैमरे खराब है और पूर्व सरकार ने कोई ध्यान बीते पांच सालों में नही दिया।

इसके पूर्व प्रदेश सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है, यह कैसे संभव है की भाजपा सरकार के समय हुई भर्तियों मे एक ही महिला अफसर का बेटा 3-4 बार पूरे प्रदेश में परीक्षाओं मे टॉप कर रहा है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन किया जैसे त्वरित कार्यवाही अभी तक हुई है उसी प्रकार से भाजपा सरकार में हुई और भर्तियों को भी देखा जाए। जिन-जिन पर आरोप लगे है और जो अधिकारी कर्मचारी दोषी पाए जाते है। उन्हें सजा मिले ताकि प्रदेश के लाखों युवाओं का भरोसा इन संस्थाओ पर कायम रहे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।