जोगिंद्रनगर में स्वयं सहायता समूह का कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण शिविर शुरू

Carry bag making training camp of self help group started in Joginder Nagar
20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर नागचला में शुरू

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर
वन मंडल जोगिंद्रनगर के उरला परिक्षेत्र के अंतर्गत जायका के तहत गठित ग्राम वन विकास समिति जनवाण के दो स्वयं सहायता समूह का 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर नागचला में शुरू हो गया। इस शिविर में जनवाण समिति के मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह की नौ महिलाएं कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैं।

यह भी पढ़ेंः क्रिसमस मनाना पड़ा महंगा, नाले में गिरी कार, चालक की मौत

यह प्रशिक्षण हिलटॉप सोल्युशन शिमला के सौजन्य से करवाया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत्त वन मंडल अधिकारी बीएस यादव ने किया। इस मौके पर आरओ उरला शिवम रत्तन, ग्राम वन विकास समिति जनवाण के प्रधान राम सिंह ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।