गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 1 की मौत, 8 घायल

उज्जवल हिमाचल। चंबा

जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत पड़ने वाले लीलह में एक बोलेरो कैंपर गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी और बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस कारण गाड़ी मे बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि गाड़ी में बैठे अन्य लोगों को तुरंत चंबा अस्पताल रैफर किया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, लीलह में देर रात एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में 9 लोग मौजूद थे जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। इनके साथ एक छोटी बच्ची भी मौजूद थी। जो पूरी तरह सुरक्षित है बस मामूली चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने खाई से निकलने में घायलों की मदद की।

यह भी पढ़ेंः  प्रेस क्लब धर्मशाला ने मनाया रजत जयंती समारोह

दुर्घटना का पता चलते ही जिला प्रशासन की और से एसडीएम चंबा अरुण शर्मा चंबा के मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पर उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए मरीजों का हाल जाना और हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन भी दिया। वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर देवेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोग अभी सुरक्षित हैं व एक की मौके पर ही मौत हो चुकी है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।