डीएवी भड़ोली में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व

Christmas festival celebrated with enthusiasm in DAV Bhadoli
डीएवी भड़ोली में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व

उज्जवल हिमाचल। नादौन
डीएवी भड़ोली स्कूल में क्रिसमस डे के उपलक्ष्य पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के निर्देश में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ से किया गया। प्रधानाचार्य ने अध्यापकों, बच्चों और उनके अभिभावकों को नववर्ष व क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बताया कि पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला पर्व क्रिसमस शांति एवं प्रेम का संदेश लेकर आता है। इस विशेष अवसर पर हर कक्षा के लिए गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए क्रिसमस ट्री सजाओ अंतर सदनीय प्रतियोगिता करवाई गई।

यह भी पढ़ेंः जोगिंद्रनगर में स्वयं सहायता समूह का कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण शिविर शुरू

जिसमें चारों सदनों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं कक्षा एलकेजी और सेकंड के बच्चों ने सैंटा क्लॉज की पोशाक पहनकर रेड डे मनाया और कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के बच्चों के लिए न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता रखी गई तथा कक्षा छठी और सातवीं के लिए कैंडल डेकोरेशन गतिविधि करवाई गई।

इन सभी गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित संदेश दिया। सैंटा क्लॉज आता है और ढ़ेर सी खुशियां लाता है तथा जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है।

इन गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों में नेहरू सदन की ओर से दिव्यांशी, शाईना, सायरा, यवनिका, गांधी सदन की ओर से आरुषि, आयुषी, कृतिमा, निवृत्ति, सुभाष सदन की ओर से तशिका, काजल, नैतिक, रजत ,पटेल सदन की ओर से आरूषी सोंधी, सयम, दिव्यांशी, लखनपाल ,अंजली शर्मा सहित अन्य प्रतिभागी भी शामिल रहे।

प्रतियोगिता में पहला स्थान गांधी सदन के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया और दूसरे स्थान पर नेहरू सदन के प्रतिभागी रहे । अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता में अव्वल रहे सदन के प्रतिभागियों को इनाम देकर पुरस्कृत किया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।