उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
कोविड-19 को जारी लॉकडाउन के चलते प्रदेश सरकार द्वारा अन्य राज्यों से लोगों को लाने का क्रम जारी है। वहीं हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों को कोरोना वायरस के खतरे को लेकर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन भी कर दिया गया है। लेकिन आए दिन होम क्वारंटीन को तोड़ने के मामले सामने आने पर प्रदेश सरकार सहित जिला मंडी प्रशासन ने भी कड़ा संज्ञान लिया गया है। बीते कल मंडी प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार रेड जोन से आए लोगों को परिवार सहित 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन के लिए रहने की अपील की गई है। इसको लेकर अब जिला मंडी के सुंदरनगर प्रशासन ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होम क्वारंटीन की उल्लंघना करने वाले लोगों के लिए कुल 32 क्वारंटीन सेंटर स्थापित कर दिए गए हैं।
जानकारी देते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को लेकर मंडी और सुंदरनगर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशानुसार सुंदरनगर में भी रेड जोन से कई लोग आए हैं और लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया था। राहुल चौहान ने कहा कि प्रशासन के आदेशों के बावजूद लोग होम क्वारंटीन के नियमों की बार-बार उलंघना की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब होम क्वारंटीन के नियम को तोड़ने वाले लोगों व उनके परिवार के लिए सुंदरनगर में कुल 32 क्वारंटीन सेंटर स्थापित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें 30 क्वारंटीन सेंटर ग्रामीण और 2 शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक व्यक्ति को बीबीएमबी फिल्ड होस्टल में होम क्वारंटीन की उलंघना करने पर रखा गया है। एसडीएम राहुल चौहान ने बाहरी क्षेत्रों से आए हुए लोगों से होम क्वारंटीन के नियमों की कड़ाई से पालना करने की अपील की है।