छात्रा नव्या ने बड़ी “मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल” गाने पर मचाया धमाल

जीएवी कांगड़ा में रंगारंग कार्यक्रम में थिरके छात्र-छात्राएं

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में अनन्या शर्मा मिस फेयरवेल व अक्षत धीमान मिस्टर फेयरवेल चुने गए। अर्जुन को मिस्टर पर्सनालिटी व मान्या को मिस पर्सनालिटी से नवाजा गया। रैंप वॉक व अन्य प्रतियोगिताएं करवाकर मैडम अनु वालिया, अंजलि जसवाल व अजय चौधरी ने कड़ी परख के बाद विजेताओं को घोषित किया गया। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा, उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए किया गया हवन यज्ञ 

इससे पहले जमा दो व दसवीं के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हवन यज्ञ किया गया। जिसमें स्कूल की चेयरपर्सन डॉक्टर नीना पाहवा, मैनेजमेंट सदस्यों अजय वालिया, एमएस रियात स्वर्ण शर्मा, सचिन चड्ढा व अनुपम शर्मा ने शिरकत की और छात्रों को सफलता के टिप्स दिए। फेयरवेल पार्टी के दौरान अनुपम शर्मा ने जमा एक मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स के टॉपर छात्रों को 51सौ -51सौ रुपए देने की घोषणा की।

 

रंगारंग कार्यक्रम का आगाज “ओ रे पिया” गाने पर से हुआ

रंगारंग कार्यक्रम का आगाज संस्कृति ठाकुर ने “ओ रे पिया” गाने पर डांस कर किया। जमा दो के छात्रों में साड़ी पहनने की स्पर्धा करवाई गई ,जिसमें सूर्यांश परवान ने विजेता रहा। साहिल समृद्धि अनमोल व आर्यन ने एक पल तो हमें जीने दो गाना पेश कर तालियां बटोरीं।म्यूजिकल चेयर कॉमर्स की छात्रा सृष्टि ने जीती, न्यूज़ पेपर डांस में यामिनी -कंगना ने धमाल मचाया तो पिल्लो-थ्रो में अनन्या ने बाजी मारी। तनिष्का रंधावा ने बढ़िया विज्ञापन कर इनाम पाया वैलून डांस अर्पित शर्मा एवं डांस विद बैलून रिदुमन मकोटिया के नाम रहे।

नव्या ने बड़ी “मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल” गाने पर डांस पर समां बांधा

जमा दो की छात्रा नव्या ने बड़ी “मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल” गाने पर डांस पर समां बांधा जबकि सृष्टि ने एक-एक ठुमके पर डांस कर धमाल मचाया। अर्पित, सूर्यांश ,मोहित, ऐरन ने सोण्या “दिल से मिला ले दिल” पर बढ़िया डांस कर सबका दिल जीत लिया। धुन, संस्कृति व सानिया ने “कजरारे-कजरारे तेरे कारे कारे नैना” पर डांस कर धमाल मचाया ।अंत में प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने छात्र-छात्राओं से डटकर मेहनत करने की अपील की और कहा कि हर स्पर्धा में आने टॉप कर स्कूल का नाम रोशन करें।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें