डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी हुए डीएसपी ज्वाली से ऑनलाइन रू-ब-रू

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर स्कूल के विद्यार्थियों ने आज वेबिनार के माध्यम से डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ से बात की। सिद्धार्थ ने विद्यार्थियों को अपने जीवन के अहम पहलूओं पर चर्चा की। ड्रग्स और नशे से किस प्रकार दूर रहा जा सकता है और इस के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। परिवार और उसकी महत्वत्ता के बारे में विद्यार्थियों को बताया। इस वेबिनार में 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

स्कूल के विद्यार्थियों अनुज, जहान्वी, वंशिका, अर्शिया, आदित्य गुलेरिया, ऋषिका, शगुन, अग्रिम, अनिकेत व तपन ने अपने अपने सवाल डीएसपी के समक्ष रखे और उन्होंने बहुत तस्सली से विद्यार्थियों की उत्सुकता पर जवाब दिए। प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने धन्यवाद किया और बताया कि इस वेबिनार का आयोजन विद्यार्थियों में ईमानदारी, आत्म निर्भरता, प्रेरणा के लिए किया गया। इस वेबिनार में सुरिंदर सोहल एवं जगबीर भी शामिल थे।