हिमाचल: सरकारी स्कूलों के छात्रों को 5 फरवरी से मिलेगी यूनिफार्म, दो साल से कर रहे थे इंतजार

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लंबे समय से नि:शुल्क वर्दी का इंतजार कर रहे नौ लाख छात्रों को पांच फरवरी से स्कूल वर्दी मिल जाएगी। स्कूलों में इसकी सप्लाई पहुंच गई है और और जल्द ही सभी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 12वीं के बच्चों को यह वर्दी मिल जाएगी। इससे पहले टेंडर होने के बाद अब सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने जांच के लिए सैंपल लैब को भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि इसी माह सभी बच्चों को वर्दी मिल जाएगी। प्रदेश में अब रेगूलर कक्षाओं के लिए बच्चे स्कूल आएंगे, ऐसे में बच्चों को स्कूली में नई वर्दी वितरित कर दी जाएगी। इससे पहले बच्चे कोविड में घर पर बैठकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। इसे पहले वहां विभाग भी इस प्रयास में था कि रेगुलर कक्षाएं शुरू होने के बाद बच्चों को समय पर वर्दी मिल जाए, लेकिन समय पर इसकी प्रकिया पूरी नहीं हो सकी।

पहली से लेकर बारहवीं तक के छात्रों को स्कूलों में हर साल फ्री वर्दी दी जाती है। इस बार वर्दी खरीद प्रक्रिया में पहले ही देरी हो गई है। विभाग की मानें, तो इसी साल छात्रों को स्कूल में वर्दी मुहैया करवाई जाएगी। हालांकि विंटर स्कूलों में अभी 15 जनवरी तक अवकाश है, लेकिन प्रदेश में तीन फरवरी से समर स्कूलों को खोल दिया गया है। अटल स्कूल वर्दी वर्दी योजना के तहत वर्दी बच्चों को दी जाएगी। प्रत्येक छात्र को वर्दी के दो-दो सेट दिए जाएंगे। मिड-डे मील की तर्ज पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी कि वह वर्दी को छात्रों तक पहुंचाएं।

शिक्षा विभाग को इस बार स्कूलों में 8 लाख 5 हजार सेट की डिमांड आई है। सरकार ने वर्दी के सप्लाई ऑर्डर दे दिए थे। प्रदेश सरकार की अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत नि:शुल्क वर्दियों की सिलाई के लिए भी बजट आबंटन किया जाना है। यह बजट विभिन्न इन्डेंटिंग आफिसर के माध्यम से बच्चों के बैंक खाते में जारी किया जाएगा। इसके लिए बच्चों के बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गई थी। शिक्षा विभाग द्वारा मांगी गई यह जानकारी सभी स्कूलों से आ गई है। अब वर्दी कहां-कहां बंाटी जाएगी, इसकी रिपोर्ट भी डिप्टी डायरेक्टर से मांगी गई है।