विद्यार्थी अपने लक्ष्य निश्चित कर कठिन परिश्रम करें: डॉ आरपी चोपड़ा

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय के मेधावी सम्मानित

ABV College Takipur was honored on the achievements of the students in the annual prize distribution ceremony

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व प्राचार्य प्रो. राम पाल चोपड़ा मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. केएस अत्री ने उन्हें समारोह के दौरान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि पूर्व प्राचार्य प्रो. रामपाल चोपड़ा ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि आज के समय में सेल्फ कॉन्फिडेंस बच्चों में नहीं रहा है। बच्चों के 80 से 90 प्रतिशत नंबर होने के बावजूद भी वह कईं मौकों पर अच्छे से बोल नहीं पाते हैं, जब वह इंटरव्यू देने जाते हैं। तो बिना कुछ कहे घबरा कर वापिस आ जाते है।

यह जो बच्चो में झिझक है, इसे दूर करना बहुत जरूरी है। इस बात के जिम्मेदार भी बच्चे खुद है क्योंकि वह खुद को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए कई बार समय रहते बेहतर तरीके से तैयार नहीं करते है। उन्होंने बच्चो को कहा कि अगर आपके पिता पीए, चपरासी, मिस्त्री, मजदूरी वगैरह कुछ भी करते हैं तो भी आप बच्चों ने अपने पिता के बारे में बताते हुए किसी से शर्माना नहीं है।

हर व्यक्ति का अपना एक अलग रोल समाज में है। याद रखिए जीवन में हर व्यक्ति की अपनी अलग पहचान, अपनी अलग जिम्मेदारी है। जिसकी समाज को बेहद जरूरत है। मुख्यातिथि के रूप में मौजूद प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह महाविद्यालय क्षेत्रवासियों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।

यह भी पढ़ेंः गोहर खण्ड में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के शुभारंभ पर मीलेट्स पर लगाया जागरूकता शिविर


इस ग्रामीण जनपद में इस संस्था की अत्याधिक जरूरत थी क्योंकि इस कॉलेज ने उन छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने का अवसर प्रदान किया है, जो शिक्षा की मुख्यधारा से कटकर उच्च शिक्षा से वंचित हो रही थी। विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के दृष्टिगत यह संस्था खेलकूद सांस्कृतिक एवं अन्य पाठ्यचार्य आत्मक गतिविधियों में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करती है।

मुख्यातिथि पूर्व प्रो. रामपाल चोपड़ा ने 2 गरीब बच्चियों की अगले सत्र की एडमिशन व फीस भी अपनी तरफ से कॉलेज को जमा करवाने व उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा भी इस दौरान की। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक, खेल क्षेत्र, शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने पर उनकी उपलब्धियों पर पुरस्कार वितरित किए।

इस दौरान मुख्यातिथि के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों में प्रधानाचार्य डा. केएस अत्री, कॉलेज का अध्यापक वर्ग, प्रो. अमरीश घई, डॉ. प्रीति वाला, डॉ. अश्वनी, डॉ. सुनील, प्रो. अमन, प्रो. लेखराज, प्रो. सतपाल, लाइब्रेरियन सविता, जनक राज, मनीष ओंकार, योगेश्वर सहित कॉलेज के छात्र- छात्राएं मौजूद रहीं।

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में कईं प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें हिमाचली नाटी, पंजाबी गिद्दा, नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रादेशिक नृत्य, गायकी आदि प्रस्तुतियां शामिल रहीं।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।