सुभाष कपिल व कश्मीर मिन्हास बने झडूता ईकाई के संयाेजक

उज्जवल हिमाचल। झडूता

नेशनल युनियन आफ जर्नलिस्टस( इंडिया) की बैठक आज झडूता मे संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा द्वारा की गई। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल दत शर्मा ने बताया कि बैठक में पत्रकारों के विभिन्न मुददाें पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से हिमाचल के पत्रकारों को भी पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर पैंशन देने की मांग की गई।

इसके अतिरिक्त पत्रकार के स्वास्थ्य बीमा व उनको करौना याेद्वा घोषित करने की भी मांग की गई। बैठक में पत्रकारों के हितों के लिए व उनकी समस्याओं का तुंरत हल करने के लिए पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने की भी मांग की गई शर्मा ने बताया झडूता के समस्त पत्रकारों को संगठन की और से परिचय पत्र प्रदान किए गए तथा एनयूजे आई इंडिया की और से करौना याेद्वा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए बैठक मे सर्वसम्मति से सुभाष कपिल व कश्मीर मिन्हास को झडूता इकाई का संयौजक व मंगल सिह ठाकुर को प्रदेश सचिव चुना गया। इस अवसर पर सुभाष कपिल, मंगल सिंह ठाकुर, कश्मीर, मिन्हास व सुभाष कपिल उपस्थित रहे।