हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकारों को भी पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर मिलें लाभ

शुभम शर्मा। रक्कड़
गरली के निकटवर्ती गांव लोअर सुनेहत स्थित शनिदेव कॉम्पलेक्स में शनिवार को नेशनल युनियन ऑफ जर्नलिस्टस इंडिया की प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुमित शर्मा व राज्य उपाध्यक्ष पंकज भारतीय दिनेश कंवर विशेष आमंत्रित सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी रविद्र चंदेल जिला अध्यक्ष हमीरपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं, इस दौरान पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल दत शर्मा ने अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि पजाब हरियाणा राजस्थान आदि कई प्रांतों की तर्ज पर हिमाचल के पत्रकारों को पैंशन देने इसके साथ साथ पत्रकार कल्याण बोड गठित करने, पत्रकारों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने, पत्रकारों के सामुहिक स्वास्थय बीमा योजना लागू करने तथा पत्रकारो को मान्यता देने की प्रक्रिया के सरलीकरण की मांग पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान गांव स्तर से लेकर उपमंडल जिला व राज्य स्तर के प्रत्येक पत्रकारों को एक समान दर्जा देने के लिए भी विशेष तौर पर आवाज उठाई है। इसके साथ-साथ आगामी 23 जनवरी को एनयूजेआई (इंडिया) के स्थापना दिवस मनाने को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया एनयूजेआई (इंडिया) की हिमाचल इकाई द्वारा कांगडा जिले के देहरा में स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर करौना काल में कार्य करने वाले पत्रकारों को राज्य इकाई द्वारा कोरोना यौद्वा सम्मान देकर सम्मानित किया गया।