हजारों की संख्या में भाजपा को प्राप्त हुए चुनाव दृष्टि पत्र के लिए सुझावः सिकंदर

Suggestions for election vision papers received by BJP in thousands: Sikander
हजारों की संख्या में भाजपा को प्राप्त हुए चुनाव दृष्टि पत्र के लिए सुझावः सिकंदर

शिमलाः- भाजपा चुनाव दृष्टि पत्र समिति की बैठक भाजपा मुख्यालय दीपकामल चक्कर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चुनाव दृष्टि पत्र समिति के अध्यक्ष राज्य सभा सांसद और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. सिकंदर कुमार ने की।

प्रो. सिकंदर ने कहा की भाजपा ने दृष्टि पत्र के सुझाव एकत्रीकरण के लिए एक पोर्टल और व्हाट्सएप नंबर भी लॉच किया है जिस पर जनता अपने सुझाव सांझा कर रहे है।

पढ़ें यह खबरः- सिटी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आयुष्मान तथा हिमकेयर योजना का शुभारंभ

हमारी समिति के पास हजारों को तादात में सुझाव आए है जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की है। इसमें काफी सुझाव कृषि, बागबान, शिक्षा, सड़क, विकास, स्वास्थ्य और विभिन्न विभागों के लिए प्रेषित किए गए है। इन सुझावों में से बड़ी संख्या में सुझाव चुनाव दृष्टि पत्र में रखें जाएंगे।

सिकंदर ने कहा कि सुझाव एकत्रीकरण हेतु भाजपा ने सुझाव पेटी का भी वितरण किया है, इससे बूथ स्तर से सुझाव दृष्टि पत्र समिति के पास आए। हम जनता से आग्रह करते है कि ज्यादा से ज्यादा सुझाव भाजपा को भेजें, जिससे हम एक सुदृण दृष्टि पत्र बना सके।

हमारी समिति सभी सुझावों को स्टडी कर रही है। भाजपा द्वारा दृष्टि पत्र का पहला ड्राफ्ट बना लिया गया है। बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज, राजीव सहजल, खुशी राम बालनाटा, जे एस राणा, के आर भारती और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
शिमला ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।