PCC के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला में की शिरकत

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सीपीएस  सोहनलाल ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंहगाई और अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसके उपरांत सोहन लाल ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले में शामिल सुकेत रियासत के सभी देवी देवताओं को दर्शन कर चुन्नी भेंट की है।

इस अवसर पर सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सुकेत का देवता मेला प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का परिचायक है। देवी देवताओं के आगमन से सुंदरनगर ने देवताओं के दर्शन प्राप्त होना देवभूमि की वशिष्ठ पहचान है।  उन्होंने कार्यकर्ताओं के सहित सभी देवताओं के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।  इससे पहले उन्होंने बैठक में सरकार की जनविरोधी नीतियों का लेकर मोर्चा खोला और जयराम सरकार सहित केंद्र की डबल इंजन वाली सरकार को पेट्रोलियम और खाद्य पदार्थों के दामों पर लगाम लगाने में नाकाम बताया।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दामों के सेंचरी पार करने के बावजूद भी भाजपा के नेताओं और भाजपा की डबल इंजन की सरकार को आमजन की समस्याएं नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नियत में ही खोट है। सरकार में बैठे नेता और कार्यकर्ता गरीब की समस्या से अंजान बने बैठे हैं। उन्होंने कहा अगर पुराने दौर की बात करें तो गैस सिलेंडर और पेट्रोल के दामों के अंश मात्र बढ़ोतरी होने पर सड़कों पर उतर पर हाय तौबा करने वाली भाजपा पार्टी को अब इनकी सरकार को अब सांप सूंघ गया है। जिसका आगामी चुनावों में जनता हिसाब चुकाने के लिए तैयार है।