सुक्खू सरकार गारंटियों को पूरा करने से हट रही पीछेः काजल

कांगड़ा में चलो गांव की ओर का शुभारंभ कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राजपाल ने किया

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा शुरू अभियान चलो गांव की ओर का शुभारंभ कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राजपाल ने किया। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष स्थानीय विधायक पवन काजल और प्रदेश भाजपा सचिव विशाल चौहान विशेष उपस्थित रहे। भाजपा प्रभारी और राजपाल ने बताया कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर 11 फरवरी तक बूथ केंद्र प्रभारी और उनके साथ एक प्रवासी प्रभारी घर-घर जाकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का प्रचार कर लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाएगा।
प्रदेश भाजपा सचिव विशाल चौहान ने कहां केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत की हैट्रिक लगाकर विपक्ष को करारा जवाब देंगे। उन्होंने बूथ प्रभारी से ग्रामीण स्तर पर केंद्र सरकार की योजना हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करवाए विकास कार्यों का प्रचार कर लोकसभा चुनाव में समर्थन जुटाने की अपील की। स्थानीय विधायक पवन काजल ने पार्टी प्रभारी को आश्वस्त किया कि संसदीय चुनाव में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार को रिकार्ड बढ़त दिलाकर पार्टी की जीत सुनिश्चित की जाएगी।
काजल नें कहा कांग्रेस सरकार हिमाचल में विधानसभा चुनाव दौरान किए वायदों को पूरा करने से पिछे हट रही है। सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा, बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर कोरे आश्वासन मिल रहे हैं। जिला कांगड़ा मे बिकास से भेदभाव किया जा रहा है। पूर्व सरकार द्वारा निर्माणाधीन आई टी पार्क का निर्माण ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। काजल नें कहा हिमाचल सरकार का पतन तय है।
उन्होंने मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं, बूथ प्रभारियों को एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में डट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सत्य प्रकाश, रमेश महेशी, राकेश मेहरा, बबीता, मोहित, अंकुश, विजय, शंकर, चम्पा भारद्वाज सहित बूथ केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें