पदर पंचायत में सुपोषण मेला मनाया गया

नरेश धीमान। योल

श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम पदर पंचायत के अंतर्गत पंचायत स्तर पर सुपोषण मेला मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता व्रत पर्यवेक्षक सीमा देवी ने की, उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को सुपोषण के बारे में सही तरीके से जानकारी दी और वहां पर उपस्थित ग्रामवासियों को ग्रामीण महिलाओं को माताओं को सुपोषण के बारे में समझाया। ग्राम पंचायत पदर प्रधान इंदु रानी और वोबी गोस्वामी ने भी वहां पर उपस्थित सभी लोगों को सुपोषण के बारे में उचित जानकारी दी और भोजन में मौसमी फलों हरी पत्तेदार सब्जियों आदि को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में शामिल करने के बारे में बताया । जिससे हमारे बच्चों का विकास सही तरीके से हो सके और और एक मजबूत समाज का निर्माण हो सके और गर्भवती महिलाओं को भी उचित आहार लेने के बारे में समझाया गया उसके बाद सभी ने सुपोषण के लिए शपथ भी ली।

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी ,प्रेमलता, संदीपना और अनीता देवी पदर पंचायत के वार्ड सदस्य सुलोचना देवी जगदीश चंद्र प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका और गांव की महिलाएं और गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग की छात्राएं आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।