व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रही स्वाभिमान पार्टी : वीरेन्द्र पाण्डे

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ

पीडब्लू डी रेस्ट हाउस नालागढ में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डे ने कहा कि स्वाभिमान पार्टी देश में सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रकृति की रक्षा करते हुए मानव की अवश्यक्ताओं की पूर्ति के हक में है । उन्होंने कहा कि देश में नशा के अंधाधुंध प्रचलन से देश का युवा नशेडी हो रहा है अतःहमने निश्चित किया है कि हम नशा मुक्त व्यक्ति, बिष मुक्त खेती तथा भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति के लिए सतत काम करेंगे । उन्होंने कहा कि राजनीति में धन का प्रभाव बढता जा रहा है जिससे बड़े बड़े उद्योगपति अपने अनुसार सरकारों को चला रहे हैं जिससे आम जनता के हक और हित की रक्षा नहीं हो रही है।

अतः स्वाभिमान पार्टी ने राजनीति में से धन के प्रभाव को समाप्त करने केलिए हमने तय किया है कि हमारे कार्य कार्यकर्ता जनता के पास जाऐंगे तथा कम से कम 10रू से 100रुपये तक चन्दा मांगेंगे तथा जनता के धन से जनता के लिए काम करने वाली सरकार बनाएँगे। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि जिस विधान सभा क्षेत्र में 25% पोलिंगबूथों में पार्टी की समिति बन जाऐ बहीं हम चुनाव लड़ेगें। उन्होंने कहा कि हिमाचल के उप चुनावों में अर्को विधानसभा तथा मंडी लोकसभा के लिए प्रत्याशी उतारने पर पार्टी विचार कर रही है । उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय  संरक्षक स्वामी राम मोहन दास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद,प्रदेश अध्यक्ष डॉ के एल शर्मा ,प्रदेश मंत्री हेमन्त शर्मा तथा दलवीर सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।