स्वदेशी जागरण मंच ने किया स्वदेशी अपनाने का आग्रह

मनीष ठाकुर। कुल्लू

लेह लद्धाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के द्वारा भारतीय सैनिकों के हत्या किए जाने के विरोध में जहां भारतीय जनता में रोष है। वहीं, स्वदेशी जागरण मंच ने भी अब चीनी सामान का विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के चलते स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा लालपुर चौक में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया। जिला कुल्लू ढालपुर चौक में स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा जहां गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

वहीं, ढालपुर चौक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका गया। इस दौरान चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की भी अपील की गई और युवाओं ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच के प्रांत संयोजक नरोत्तम ने कहा कि चीन एक धोखेबाज देश है तथा भारत में अपना सामान बेचने के साथ आधा करने के सपने देख रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में अब हर भारतीय को प्रण लेना चाहिए कि वे चीन से निर्मित किसी भी तरह के उत्पाद का विरोध करना शुरू कर दें और चीन के सामान की खरीदारी बंद कर दें, जिससे चीन आर्थिक रूप से कमजोर होगा। वहीं, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए लोकल फ़ॉर वोकल का नारा दिया है। ऐसे में चीन को आर्थिक मोर्चे पर चोट पहुंचाना जरूरी है।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक नरोत्तम का कहना है कि ढालपुर चौक में युवाओं सहित अन्य लोगों से अपील की गई कि वे आने वाले दिनों में चीन के सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करें, ताकि उसे आर्थिक रूप से भी कमजोर किया जा सके।