टी 20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

दो माह बाद होने वाले टी20 किक्रेट वर्ल्ड कप के लिए सभी भाग लेने वाले देश अपनी-अपनी टीमों की घोषण कर रहें हैं। इसी के बीच आस्ट्रेलिया किक्रेट बोर्ड ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सबसे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का एलान किया था और अब इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया का नाम शामिल हो गया है।

टी20 विश्व कप जैसे इवेंट के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया है, जिसने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। जी हां, आस्ट्रेलिया की टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को मौका दिया गया है, जो टी20 विश्व में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को इस टीम में जगह नहीं मिली है, क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय में काफी खराब रहा है।

घुटने की चोट से उबर रहे आरोन फिंच आस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इस टीम में स्टीव स्मिथ को भी जगह मिली है, जो कि काफी समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच के साथी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को भी टीम में चुना है। वहीं, गेंदबाजी में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को जगह दी है। ऑलराउंडर्स की बात करें तो ग्लेन मैक्सेवल और मार्कस स्टोइनिस ने आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाई है।