चमियाणा में संदिग्ध हालत में मिला दर्जी का शव, पेट पर चाकू के गोदने के निशान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में इन दिनों संदिग्ध हालत में मृतकों के मिलने का सिलसिला चल रहा है। बीते दिनों राजधानी शिमला में संदिग्ध हालत में दो शव मिलने के कारण सनसनी फैल गई जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। इसने एक शव शिमला के चमियाणा से संदिग्ध हालत में प्राप्त किया गया। प्रशासन को खबर हुई तो शिमला पुलिस के एएसपी सुनील नेगी ने मौके पर जाकर शव का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए।

एएसपी शिमला सुनील नेगी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शव की पहचान ग्रामीण निवासी के रूप में हुई है। मृतक का नाम गुंजन है और व्यक्ति भट्टाकुफर में दर्जी का व्यवसाय करता था. सुनील नेगी ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से दुनिचंद अपनी दुकान पर नहीं गए थे. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई की कमरे पर दुनीचंद का शव पड़ा हुआ है. ऐसे में प्रशासन मौके पर पहुंचा और वहां से उनका शव बरामद किया गया. सुनील नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि पेट पर चाकू से गोद ने के निशान मौजूद थे साथ ही उन्हें वहां से चाकू भी बरामद हुआ है। सुनील नेगी ने कहा कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद होनी है ऐसे में शव को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।